
IIT दिल्ली ने बनाया पहला कोरोना टेस्टिंग किट
अब भारत को चीन या अन्य देशों पर कोविड-19 के टेस्ट के लिए निर्भर नहीं रहना पड़ेगा क्योंकि आईआईटी दिल्ली ने कोरोना टेस्टिंग किट को बना लिया है. यह किट मौजूदा किट से एक चौथाई सस्ती है. आईआईटी की पीसीआर आधारित टेस्टिंग किट को आईसीएमआर ने मंजूरी भी दे दी है. हालांकि, इस किट का उत्पादन कितना होगा, इस बारे में जानकारी नहीं है. इस किट को संस्थान की कुसुमा स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेंस (केएसबीएस) की टीम ने तैयार किया है.

Leave a Comment