
सीआरपीएफ के 68 और जवान कोरोना चपेट में
शनिवार को 68 और सीआरपीएफ जवानों की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अबतक सीआरपीएफ के 127 जवान कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों पर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। इनपर लॉकडाउन को ठीक से पालन करवाने की जिम्मेदारी है।

जिन 68 जवानों में कोरोना मिला है वे सभी उस बटालियन के हैं जिसका कैंप फिलहाल ईस्ट दिल्ली में है। इस बटालियन के जवान पहले भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इस बटालियन के अबतक कुल 122 जवान कोरोना संक्रमित मिले। सीआरपीएफ के कुल 127 जवानों में कोरोना मिला है। इसमें से एक ठीक हो चुका है। वहीं एक की मौत हुई।
Leave a Comment