
श्रमिक स्पेशल ट्रेन में लौटे 4 प्रवासी मजदूरों की मौत
बुधवार को मुंबई से वाराणसी पहुंची श्रमिक स्पेशल में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं इससे पहले मंगलवार की देर रात गुजरात और महाराष्ट्र से बिहार जा रही दो ट्रेनों में दो लोगों की मौत हो गई थी। वाराणसी कंट्रोल रूप की सूचना पर दोनों का बलिया स्टेशन पर उतारा गया था।

मुंबई से बुधवार को बनारस पहुंची श्रमिक स्पेशल की एक बोगी में दो युवकों का शव मिलने से हड़कंप मच गया। कोरोना से मौत की चर्चा के कारण काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति रही। मृत दिव्यांग दशरथ (30) जौनपुर के बदलापुर का रहने वाला था। वह अपने भाई लालमणि प्रजापति के साथ मुंबई पैसे कमाने के लिए गया था। भाई के साथ घर वापसी के दौरान भीषण गर्मी व भूख-प्यास के चलते प्रयागराज में उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। ट्रेन के मंडुआडीह स्टेशन पहुंचने पर भाई ने दशरथ को जगाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठा।
जिस बोगी में दशरथ का शव मिला उसी में एक और युवक का शव दूसरी बर्थ पर मिला। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। उसके शरीर पर क्रीम कलर का हाफ पैंट और चेकदार शर्ट है। प्रवासी श्रमिकों की मौत की सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारियों के साथ जीआरपी व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
Leave a Comment