
शिवसेना ने राज्य बीजेपी पर हमला साथ ही पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में प्रकाशित संपादकीय में कहा कि शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)-कांग्रेस सरकार राज्य में ‘आत्मनिर्भर’ है। संपादकीय में पार्टी ने कहा, ”राज्य सरकार के कामकाज में गत छह महीने से बाधा उत्पन्न करने के बाद बावजूद उद्धव ठाकरे विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।”

संपादकीय में राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस पर तीखा हमला करते हुए कहा गया कि राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद में ठाकरे के नामांकन को बाधित कर सरकार को मुश्किल में डालने की कोशिश की गई।
शिवसेना ने सामना में लिखा कि उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद के लिए अब कोई खतरा नहीं है और महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी गठबंधन को कोई नुकसान नहीं होगा। शिवसेना ने संपादकीय में लिखा कि विरोधियों के कई प्रयोग उन्हीं पर उलटे पड़ गए हैं। विरोधियों को पता था कि मुख्यमंत्री ठाकरे को किसी भी तरह से विधान मंडल का सदस्य बनने से रोक लिया जाए, तो मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना पड़ेगा। फिर महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग जाएगा। फिर किसी एक सुबह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर डालेंगे, ऐसा सपना कुछ लोगों ने देखा था। उनके इरादे चकनाचूर हो गए और सपने भी टूट गए।
संपादकीय के मुताबिक, ”मोदी और शाह ने इस वायरस का मुकाबला करने के लिए टीका लगाया और राज्यपाल ने विधान परिषद चुनाव कराने की अनुशंसा की।”
Leave a Comment