
आंध्र प्रदेश में एलजी केमिकल प्लांट से जहरीली गैस लीक
आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलीमर्स उद्योग में रासायनिक गैस लीक, शुरुआती रिपोर्ट्स में 8 लोगों के मरने की खबर आ रही है। 5,000 से ज्यादा लोग इस गैस लीक की वजह से बीमार हो गए हैं। फैक्ट्री के तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों के लोग इसके शिकार हुए।

एएनआई के मुताबिक, गैस रिसाव के चलते आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। गोपालपट्टनम के एलजी पॉलीमर्स लिमिटेड में सुबह करीब 3 बजे यह हादसा हुआ, जब आसपास की कॉलोनियों के लोग सो रहे थे।
गैस लीक की जानकारी मिलते ही पुलिस ने लोगों को इलाके से बाहर निकालना शुरू कर दिया। नेशनल डिजास्टर रेस्पांस फोर्स और स्टेट डिजास्टर रेस्पांस फोर्स की टीमें भी यहां तैनात की गई हैं। पुलिस अब लोगों से घरों से बाहर आकर सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील कर रही है।
Leave a Comment