
लॉकडाउन की वजह से 20 लाख कोरोना संक्रमण और 54 हजार मौतें रोकीं : केंद्र सरकार
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 21 मई तक कोरोना वायरस का संक्रमण कुछ राज्यों और शहरों / जिलों में केंद्रित हो चुका है। डॉ वीके पॉल ने बताया कि पांच राज्यों में लगभग 80% केस और पांच शहरों में 60% से अधिक, 10 राज्यों में 90% से अधिक और 10 शहरों में 70% से अधिक मामले कोविड 19 के आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण COVID19 मौतों की संख्या की वृद्धि दर में भी काफी गिरावट आई है।

केंद्र सरकार ने बताया कि पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अनुसार, लॉकडाउन के कारण लगभग 78,000 लोगों की जान बचाई गई है। केंद्र सरकार ने बताया कि जब लॉकडाउन शुरू हुआ था तब देश में कोविड-19 मामलों की डबलिंग रेट 3.4 दिन थी जब, लेकिन वर्तमान में यह 13.3 दिन है। ऐसे में अगर लॉकडाउन नहीं लगाया गया होता तो कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिलती।
Leave a Comment