
रिसर्च एंड रेफरल हास्पिटल में 24 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित
दिल्ली स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल हास्पिटल में 24 व्यक्ति जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित पाए गए व्यक्तियों में सेवारत एवं सेवानिवृत्त सशस्त्र बल कर्मी शामिल हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी। अधिकारियों ने बताया कि इन सभी को दिल्ली छावनी स्थित सेना के बेस अस्पताल भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इन 24 व्यक्तियों में सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी एवं उनके आश्रित शामिल हैं।

Leave a Comment