
राहुल बाबा को मम्मी जी का पीएमओ याद आ रहा है मोदी जी का पीएमओ समझ नहीं आ रहा है: नकवी
एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में नकवी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला और उन पर भ्रम और भय का माहौल पैदा कर कोरोना के खिलाफ जंग को कमजोर करने का आरोप लगाया।

कोरोना वायरस महामारी से निपटने के इंतजामों में कमी और आरोग्य सेतु एप से डेटा असुरक्षा का आरोप लगाने वाले कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तीखा वार किया है।
नकवी ने कहा, ”राहुल गांधी उम्मीद के बजाय डर का माहौल पैदा कर रहे हैं। राहुल गांधी मम्मी जी के पीएमओ और मोदी जी के पीएमओ में फर्क करना सीख लें। कोरोना के खिलाफ जंग में होप की जरूरत है हॉरर की नहीं। कुछ लोग डर पैदा करके गुमराह करना चाहते हैं।”

मुख्तार अब्बास नकवी ने सीधे राहुल गांधी का नाम लेते हुए उन पर तीखे हमले किए। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘…एक पार्टी के बहुत बड़े नेता हैं वह 20 सवाल पूछ लिए, आरोग्य सेतु को लेकर, प्रवासी मजदूरों को लेकर कई सवाल पूछ लिए, पीएमओ की बात कह डाली….मुझे लगता है कि राहुल बाबा को मम्मी जी का पीएमओ याद आ रहा है, मोदी जी का पीएमओ समझ में नहीं आ रहा है। उनकी मम्मी जी के पीएमओ में और मोदी जी के पीएमओ में जमीन-आसमान का फर्क है, इस बात को वह समझ लें।’
Leave a Comment