
मूडीज द्वारा भारत की रेटिंग कम करने पर राहुल ने कहा “कचरे से भी बुरा”
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा 22 साल बाद भारत की रेटिंग घटाने पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने सोमवार को भारत की सावरेन (राष्ट्रीय) रेटिंग को ‘बीएए2’ से घटाकर ‘बीएए3’ कर दिया। 22 सालों में पहली बार मूडीज ने भारत की रेटिंग घटाई है। राहुल गांधी ने इसी को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा।

राहुल गांधी ने लिखा, ‘मोदी जिस तरह से इकॉनमी को हैंडल कर रहे हैं, उसे मूडीज ने कचरे से भी बुरा आंका है। गरीबों और एमएसएमई सेक्टर को सहारे की कमी का मतलब है कि अभी और भी बुरा होने वाला है।’
Leave a Comment