
मरकज से लौटे 60 वर्षीय बुजुर्ग ने 73 लोगों को बनाया कोरोना मरीज
मुंगेर में कोरोना की शुरुआत दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित मरकज से लौटे 60 वर्षीय बुजुर्ग से पनपे चेन में लगातार वृद्धि होती ही जा रही है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 68 पहुंच चुकी है और इनमें 56 अभी भी एक्टिव हैं.

जमालपुर में संक्रमण के चेन को तोड़ने में जिला प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ रही है. जिले में अब तक लगभग 1400 लोगों की स्क्रीनिंग करवाकर कोरोना जांच करवा ली गई है और अब भी 100 से अधिक जांच रिर्पोट का इंतजार है.
मुंगेर में जमालपुर के सदर बाजार में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे बुजुर्ग की जांच रिर्पोट पॉजिटिव आने के बाद कोरोना पॉजिटिव के मिलने का सिलसिला जो शुरू हुआ अब तक उस पर विराम नहीं लगा. जिला प्रशासन लगातार उसके सम्पर्क में आये लोगों की पहचान कर लगातार जांच करवा रही है पर चेन को तोड़ने में सफलता अभी तक नहीं मिली.
जिले में अबतक एक्टिव मरीजों की संख्या 69 है. जिसमें इस संक्रमित वृद्ध के परिवार के 9 सदस्य सहित आसपास के चार वार्ड के 74 लोग शामिल हैं.जबकि 200 से अधिक संदिग्ध लोगों को जिले में बनाए गए क्वारेंटीन सेंटर और क्वारेंटीन कैंप में रखा गया है.
Leave a Comment