
अन्य राज्यों से आ रहे मजदूरों के लिए योगी सरकार ने लगाई बसें
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने शनिवार को जारी निर्देश में कहा है कि यदि कोई व्यक्ति सीमा पार कर आ जाता है तो उसे रोककर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के मुताबिक कार्यवाही की जाए। किसी भी प्रवासी व्यक्ति को रेल लाइन अथवा सड़क मार्ग पर चलने नहीं दिया जाए। इसके साथ ही प्रवासियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करने, शेल्टर होम तथा क्वारंटीन सेंटरों में बिस्तर, साफ चादरें, पंखा, भोजन, पानी, प्रकाश की उचित व्यवस्था और सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। थाना स्तर पर विशेष टीम लगाकर इसकी मानीटरिंग कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

मुख्य सचिव ने ट्रेन से आने वाले श्रमिकों के लिए स्टेशन पर ही प्रोटोकाल को पूरा कराने के लिए टीमें लगाने की भी बात कही है। इन्हें भेजने के लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था और वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण आवश्यक रूप से कराने को भी कहा गया है।
जिलों के एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर पिक और ड्रॉप प्वाइंट बनाने के निर्देश दिए हैं। इन प्वाइंटों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें होंगी जो जांच के बाद मजदूरों को क्वारंटीन तथा शेल्टर होम में भेजने का प्रबंध करेंगी। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर ने इस आदेश का पालन करने के निर्देश बस चालकों तथा परिचालकों को दिए हैं।
Leave a Comment