
भारत में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार
कुछ दिनों में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। 4 मई को देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों की संख्या जहां 41 हजार थी, वहीं 6 मई को बढ़कर 50 हजार पार कर गया। कोरोना के इस प्रसार पर नजर डाले तो पाएंगे कि लगभग 11 दिनों के दौरान दोगुने आंकड़े आए हैं।

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति की सदस्य रहीं शमिका रवि के मुताबिक, भारत में कोरोना की ग्रोथ रेटअब 6.6 पर्सेंट है। 2 मई को यही ग्रोथ रेट 4.8 पर्सेंट थी और कोरोना के केस 15 दिन में डबल हो रहे थे। वहीं, अब कोरोना के मामले 11 दिन में डबल हो रहे हैं, जोकि काफी चिंता का विषय हैं।
शमिका रवि के मुताबिक, देश में कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी का कारण महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु की चिंताजनक स्थिति है। इन राज्यों या शहरों में कोरोना के मामले काफी तेजी से तो बढ़े ही हैं, साथ में मौत के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है। प्रफेसर शमिका के मुताबिक, इन जगहों पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग के लिए कोई खास रणनीति नहीं है
Leave a Comment