
भारत 30 से अधिक कोरोना वैक्सीन बनाने करीब पहुंचा
भारत में कोरोना के 30 से अधिक वैक्सीन रिसर्च का काम अलग-अलग चरणों में है। इनमें कुछ ट्रायल के लिए तैयार हैं तो कुछ अगले महीने तक इस चरण में पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इस संबंध में इससे जुड़े एक्सपर्ट के साथ एक मीटिंग की।

बैठक में यह बताया गया कि 30 से भी अधिक भारतीय वैक्सीन पर काम किया जा रहा है और इनमें से कुछ का ट्रायल किया जायेगा। इसी तरह दवा की श्रेणी में भी चार तरह की दवाओं पर काम किया जा रहा है। इसके अलावा पौधों के अवशेषों और कुछ उत्पादों की भी वायरस विरोधी गुणों के लिए जांच की जा रही है। समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उल्लेखनीय है कि एकेडमिया, उद्योग और सरकार एकजुट होकर तेजी और दक्षता के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का तालमेल सामान्य प्रक्रिया होनी चाहिए और संकट के समय जिस तरह से अब काम किया जा रहा है यही हमारी वैज्ञानिक कार्यशैली का हिस्सा होना चाहिए।
पीएम ने सुझाव ने दिया कि दवा, टीका और जांच के जुड़े मसलों पर हैकाथान का आयोजन होना चाहिए और इसके लिए स्टार्टअप कंपनियों को भी सामने आना चाहिए।
Leave a Comment