
भारत ने कोरोना की वैक्सीन तैयार की, 15 अगस्त तक आने की उम्मीद
भारत ने कोरोना वायरस की एक वैक्सीन बना ली है। इस वैक्सीन को भारत बायोटेक और आई.सी.एम.आर (ICMR) ने बनाया है। इसे प्री क्लीनिकल स्टेज में सफलता मिली है। अब क्लीनिकल ट्रायल होना है। अगर सबकुछ सही रहा तो 15 अगस्त के बाद कोरोना की वैक्सीन मार्केट में होगी।

इस वैक्सीन के लिए वायरस के स्टेन को स्वदेशी तकनीक से विकसित करने में आई.सी.एम.आर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) को सफलता मिली। यह वायरस शरीर के अंदर कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॉडी विकसित करेगा। इस क्षमता को विकसित करने वाला आईसीएमआर विश्व के चुनिंदा पांच संस्थानों में से एक है। आईसीएमआर ने भारत बायोटेक के सहयोग से कोरोना की वैक्सीन बनायी है। शासन की तरफ से वैक्सीन के ट्रॉयल की मंजूरी मिल गई है। इसके बाद भारत बायोटेक ने ट्रॉयल के लिए डॉक्टरों की टीम का चयन कर लिया है। इसमें दिल्ली, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक , तमिलनाडु, बिहार, तेलंगाना, ओडिसा, गोवा के अलावा सूबे में कानपुर व गोरखपुर के डॉक्टर शामिल है। इस टीम में गोरखपुर के फिजीशियन डॉ. अजीत प्रताप सिंह व स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सोना घोष शामिल हैं। दोनों महानगर के निजी अस्पताल में तैनात है।
आई.सी.एम.आर के निदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने ट्रॉयल के लिए चयनित डॉक्टरों को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने ट्रॉयल में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया है कि 15 अगस्त तक ट्रॉयल पूरा कर नतीजे आईसीएमआर को दे दिए जाएं। नतीजे बेहतर मिलने के बाद 15 अगस्त को इस वैक्सीन को लांच करने की तैयारी भी चल रही है।
Leave a Comment