
भारत में कोरोना से ठीक की दर में वृद्धि : स्वास्थ्य विभाग
भारत में लॉकडाउन के बाजवदू कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ रहे हैं इसके बावजूद कोरोना संक्रमण से भारत में मृत्युदर दुनिया के मुकाबले काफी कम है।

लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में प्रतिलाख सिर्फ 0.2 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि अगर पूरी दुनिया की आबादी को ले लें तो प्रति लाख में 62 लोग इससे प्रभावित हुए हैं जबकि भारत में कोविड-19 के चलते प्रतिलाख में सिर्प 7.9 लोग प्रभावित हैं।
उन्होंने कहा कि भारत में जब लॉकडाउन शुरू हुआ तो रिकवरी दर 7.1 फीसदी थी, दूसरे लॉकडाउन के दौरान रिवरी लेट 11.42 फीसदरी रही और बाद में बढ़कर 26.59 फीसदी हो गई। आज रिकवरी रेट बढ़कर 39.62 फीसदी हो गई है। लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोविड-19 के 61,149 मरीजों का इलाज चल रहा है वहीं 42,298 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
Leave a Comment