
बेंगलुरु से बस्ती जाने के लिए ट्रेन पहुंच गयी एनसीआर (NCR)
गुरुवार को बेंगलुरु से 1,450 श्रमिकों को लेकर निकली ट्रेन अपने ‘गंतव्य’ पर पहुंची तो यात्रियों ने सोचा कि वे घर पहुंच गए हैं। लेकिन ट्रेन गाजियाबाद में थी, और उसे बस्ती जाना था।

बस्ती जाने वाली ट्रेन गुरुवार को शाम 6.45 बजे बेंगलुरु के चिक्काबनावारा स्टेशन से चली। मजदूरों को 2,456 किलोमीटर की यात्रा करके शनिवार रात घर पहुंचना था। रूट के मुताबिक उन्हें सिकंदराबाद, नागपुर, इटारसी (एमपी), झांसी, कानपुर और लखनऊ होते हुए बस्ती जाना था। यह यात्रा 45 घंटे की थी। हालांकि, ट्रेन को झांसी से डायवर्ट किया गया और वह शनिवार शाम को गाजियाबाद पहुंच गई।
एक यात्री ने कहा, ‘शुक्रवार की रात नागपुर स्टेशन को पार करने के बाद से हमने खाना नहीं खाया है।’ लगभग 50 प्रवासियों के लिए टिकटों की व्यवस्था करने में मदद करने वाले नरेंद्र कुमार ने कहा, ‘मुझे फोन आया कि ट्रेन को डायवर्ट किया जा रहा है। उन मजदूरों ने 20 घंटे तक खाना नहीं खाया था
Leave a Comment