
आदिवासीयों ने देशी दारू से सैनिटाइजर बनाया।
महुआ की देशी दारू (शराब) के लिए एमपी में अलीराजपुर और झाबुआ अंचल पहले से ही प्रसिद्ध था. अब यहां के आदिवासीयों ने एक और अनोखा काम कर दिया है. इन्होंने देशी तरीके से महुआ से ही सैनिटाइजर बना डाला जिसकी 200 ML वाली बोतल की कीमत मात्र 70 रुपये है जबकि बाजार में इतनी ही मात्रा का सैनिटाइजर करीब 300 रुपये का मिल रहा है.

एमपी के अलीराजपुर जिले की दस आदिवासी महिलाओं के समूह ने यूट्यूब पर सैनेटाइजर बनाना सीखा और जब एल्कोहल की कमी हुई तो महुआ की शराब से सैनिटाइजर बनाकर उसे लोगों को सस्ते में बेचना शुरू किया. दिलचस्प बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग ने भी जांच में इनके महुआ सैनिटाइजर को उपयोगी माना है.
Leave a Comment