
दिल्ली से स्मगलिंग कर चीन भेजे जा रहे थे मास्क और 57 लीटर सैनिटाइज़र
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर खुफिया सूचना के आधार पर एयर कार्गो पर कस्टम विभाग ने छापेमारी की. यहां विभाग ने 5.8 लाख मास्क, 950 बोतलों में 57 लीटर सैनिटाइज़र और नई दिल्ली स्थित कूरियर टर्मिनल पर 952 पीपीई किट सहित कई शिपमेंट को रोक दिया. इसे देश से बाहर ले जाने या निर्यात करने का प्रयास किया गया था.

सूचना के आधार पर, दिल्ली कस्टम विभाग के एअरकार्गो निर्यात द्वारा मास्क का 2,480 किलोग्राम कच्चा माल जब्त किया गया। इसे पाउच पैकिंग सामग्री घोषित कर ले जाया जा रहा था और इस तरह अवैध रूप से तस्करी कर इसे चीन भेजा जा रहा था। उन्होंने कहा कि विदेश व्यापार महानिदेशालय के नवीनतम निर्देशानुसार इन वस्तुओं के निर्यात पर पाबंदी है और इस मामले की जांच की जा रही है।
अधिकारी के अनुसार ये चीजें अवैध रूप से अमेरिका, ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात भेजी जा रही थीं। उन्होंने कहा, वैसे अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Leave a Comment