
दिल्ली में कंस्ट्रक्शन का काम करनेवाले मजदूरों को 5000 देगी : दिल्ली सरकार
अरविंद केजरीवाल सरकार ने कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है। पिछले महीने की तरह इस बार भी दिल्ली सरकार रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को 5000 रुपए देगी।

लेबर मिनिस्टर गोपाल राय ने इसबारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले महीने रजिस्ट्रर्ड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के खाते में 5000 रुपये दिए थे। इस महीने लॉकडाउन बढ़ गया। ऐसे में फिर से 5000 रुपये उनके खाते में डाले जाएंगे।
गोपाल राय ने यह भी बताया कि 15 मई के बाद ऑनलाइन नया रजिस्ट्रेशन होना और पुराना रिन्यू होना शुरू हो जाएगा। इसके लिए वेबसाइट 15 मई तक आ जाएगी। रजिस्ट्रेशन 25 मई तक चलेगा। उसके बाद वेरिफिकेशन होगा।
Leave a Comment