
दिल्ली-एनसीआर लॉकडाउन 1.0 से 4.0 के बीच में 8 बार भूकंप
दिल्ली-एनसीआर में भूंकप का यह झटका रिक्टर पैमाने पर 4.6 डिग्री मापा गया। जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है, तब से अब तक ये दिल्ली में आया सातवां भूकंप है, जिसमें एक घंटे में दो बार झटके लगे। यानी लॉकडाउन में अब तक 8 बार भूकंप आ चुका है। हालांकि, इस दूसरे भूकंप की तीव्रता 2.9 ही थी।

12 अप्रैल को दिल्ली-एनसीआर में शाम 5:50 के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
13 अप्रैल को फिर भूकंप आया था, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.7 दर्ज की गई थी।
3 मई को भी एक बेहद हल्का झटका महसूस किया गया था।
10 मई को 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था।
15 मई को भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.2 थी।
28 मई को भी दिल्ली में भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 2.5 थी।
29 मई को भी दिल्ली में 2 बार भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 4.6 और 2.9 थी।
Leave a Comment