
दिल्ली की जेलों में भीड़ कम करने के लिए हत्या के मामलों में भी जमानत
दिल्ली की जेलों के कुछ कर्मचारियों व कैदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जेल प्रशासन और न्यायिक अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।जेल में कैदियों का भार कम करने के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय कमेटी ने कई अहम फैसले लिए हैं। कमेटी ने हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध के आरोपियों को भी जमानत पर रिहा करने का निर्णय लिया है, ताकि जेलों में सामाजिक दूरी बनी रह सके।

इस कमेटी ने अपने निर्णयों के बारे में दिल्ली सरकार को भी सूचित किया है। साथ ही दिल्ली सरकार से भी पैरोल को लेकर ढिलाई बरतने का आग्रह किया है। इस पर दिल्ली सरकार के विशेष सचिव की तरफ से सकारात्मक जवाब भी कमेटी को मिला है। कमेटी का कहना है कि उसने जो भी निर्णय लिए हैं, वह उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशानुसार लिए हैं।
Leave a Comment