
कोरोना रफ्तार बढ़ी दिल्ली सरकार के बड़े दावे फेल
राजधानी दिल्ली के हालात दिन पर दिन भयानक होते जा रहे हैं। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर सत्ता में वापस आई केजरीवाल सरकार के सारे दावों की पोल अब खुलने लगी है। दिल्ली में प्रतिदिन 5000 टेस्ट हो रहे हैं। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी आप सरकार को फटकार लगाई है। आंकड़ों पर नजर डालें तो देश की राजधानी में अब तक कुल टेस्ट 271516 टेस्ट हुए हैं। जिसमें 34687 मामले पॉजिटिव आए हैं और मौतों की संख्या 1085 है। जबकि उत्तर प्रदेश में अब 15000 टेस्ट रोज हो रहे है।

दो करोड़ की आबादी वाले राज्य में मात्र 10 हजार कोविड बेड उपलब्ध हैं। आज दिल्ली की स्थिति ऐसी हो गई है कि वहां की सरकार कोरोना के लक्षण आने पर लोगों का टेस्ट करने की जगह उन्हें घर में रहने की सलाह दे रही है।
Leave a Comment