
दिल्ली में कोरोना कुल मरीजों में 63% तबलीगी जमात से: स्वास्थ्य मंत्रालय
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण कुल मामलों में से 63 फीसदी मरीज निजामुद्दीन तबलीगी जमात कार्यक्रम से जुड़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि 23 राज्यों में जमात के कार्यक्रम की वजह से कोरोना के मरीज बढ़े। दिल्ली में 63 फीसदी मरीज इसी कार्यक्रम से जुड़े हैं। बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के 1707 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 72 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 42 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि तमिलनाडु में 84 फीसदी, दिल्ली में 63, आंध्र प्रदेश में 61 और उत्तर प्रदेश में 59 फीसदी मरीज के तार तबलीगी जमात कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 991 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देशभर के 14378 केस में 4291 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं।
शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में एक्टिव केसों की संख्या 11906 हो गई है। जबकि 14378 कन्फर्म केस हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना से मृत्युदर 3.3 फीसदी है। अगर उम्र के हिसाब से ऐनालिसिस किया जाए तो 14.4 फीसदी मौतें 45 साल तक के लोगों की हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 45-60 फीसदी के उम्र के मरीजों में 10.3 फीसदी, 60 से 75 साल के मरीजों में 33.1 फीसदी और 75 साल से ऊपर के मरीजों में 42.2 फीसदी मृत्युदर रही है। भारत में कोरोना से मृत्युदर 3.3 फीसदी है। अगर उम्र के हिसाब से ऐनालिसिस किया जाए तो 14.4 फीसदी मौतें 45 साल तक के लोगों की हुई है।
Leave a Comment