
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंक के पोस्टर ब्यॉय कमांडर नायकू ढेर
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंक के पोस्टर ब्यॉय और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के जम्मू कश्मीर चीफ रियाज नायकू को बुधवार को ढेर कर दिया। कई पुलिसकर्मियों और नागरिकों की हत्या का जिम्मेदार नायकू मोस्ट-वांटेड आतंकवादी था और उसके सिर पर 12 लाख रुपए का इनामी घोषित था।

पाकिस्तान पालित नाइकू जैसे ढेरों आतंकी कभी परिवार तो कभी गर्लफ्रेंड के मोह में सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़ जा रहे हैं। नाइकू अपने परिवार और गांव वालों से मिलने की चाहत में मारा गया।
घाटी में बुरहान वानी के खात्म के बाद रियाज नायकू यहां युवाओं को बरगलाता था और आतंकी तंजीमों में शामिल करता था। 2016-17 तक वह मस्जिदों में जाकर युवाओं को संबोधित करता था। फिर बाद में वह सोशल मीडिया के सहारे युवाओं को आतंक की राह पर धकेलने लगा। दक्षिणी कश्मीर के छह जिलों में नायकू की बड़ी पैठ थी। जम्मू-कश्मीर के कई पुलिसकर्मियों की हत्या के पीछे नायकू का ही हाथ था।
Leave a Comment