
प्रवासी श्रमिकों की वापसी से गांवों में कोरोना के मामलों में इजाफा
भारत में कोरोना वायरस के शुरुआती मामले विदेश से लौटे लोग या उनके संपर्क से थे। धीरे-धीरे जब कोरोना के मरीज बढ़े तो गांवों के मुकाबले शहरों में बहुत ज्यादा था। दूसरे राज्यों में रहने वाले कई लाख मजदूर जैसे-जैसे वो गांव पहुंचे, गांवों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे। उत्तर प्रदेश हो, राजस्थान या फिर ओडिशा, ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 केसेज की संख्या बढ़ रही है। राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में शहरों से ज्यादा कोरोना के मामले हो गए हैं।

नए मामलों में गांवों से बढ़ी संख्या से चिंताएं बढ़ी हैं। देशभर में तेजी से बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या को देखते हुए केंद्र भी सतर्क हो गया है। आने वाले बरसात के मौसम में समस्या ज्यादा न बढ़े, इसके प्रयास शुरू हो गए हैं। सभी जिला कलेक्टरों को अपने यहां सर्वे को तेज करने को कहा जा रहा है। दरअसल, एक बड़ी संख्या उन लोगों की रही है जो सीधे गांव पहुंच गए और एकांतवास के नियमों का पालन नहीं किया।
Leave a Comment