
कोरोना के खिलाफ जंग में दुनियाभर के टॉप 10 नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीर्ष पर
मेरिकी डेटा रिसर्चर कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट ने कोरोना के अमेरिका पर पड़े असर को लेकर एक रिसर्च किया है। इस तुलनात्मक रिसर्च में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के साथ दुनिया के अन्य 9 बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्षों की तुलना की गई है। इस रिसर्च में यह पता लगाने का प्रयास किया गया है कि कोरोना वायरस से निपटने में कौन सा देश और उसके नेता का कैसा काम रहा है।

अमेरिकी डेटा रिसर्चर कंपनी ने अपने अध्ययन में पाया है कि दुनिया के टॉप 10 देशों के राष्ट्राध्यक्षों की लिस्ट में भारते के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे ऊपर है। इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आठवें नंबर पर हैं, वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन तीसरे स्थान पर। बता दें कि रिसर्चर कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट ने 1 जनवरी 2020 से लेकर 14 अप्रैल 2020 के बीच में अमेरिका और उससे बाहर का डेटा एकत्र कर यह निष्कर्ष दिया है।
किसको कितनी रेटिंग मिली हैं
नरेंद्र मोदी (भारत) : +68
लोपेज ओब्रोडोर (मैक्सिको) : +36
बोरिस जॉनसन (ब्रिटेन) : +35
स्कॉट मॉरिसन (ऑस्ट्रेलिया) : +26
जस्टिन ट्रूडो (कनाडा) : +21
एंजेला मर्केल (जर्मनी) : +16
जायर बोलसोनारो (ब्राजील) : +8
डोनाल्ड ट्रंप (अमेरिका) : -3
इमैनुएल मैक्रों (फ्रांस) : -21
शिंजो आबे (जापान): -33
Leave a Comment