
कोरोना के इलाज के लिए मुख्य रूप से 3 दवाएं, पतंजलि ने कोरोनिल को भी इस जंग में उतरा
देश में कोरोना के इलाज के लिए मुख्य रूप से तीन दवाएं- सिप्रेमी (Cipremi), फैबीफ्लू (FabiFlu) और कोविफॉर (Covifor) इस्तेमाल हो रही हैं। सिप्रेमी और कोविफॉर ऐंटीवायरल ड्रग रेमडेसिवीर के जेनेरिक वर्जन हैं। फैबीफ्लू टैबलेट असल में इन्फ्लुएंजा की दवा फेवीपिरवीर (Favipiravir) का जेनेरिक रूप है। इन तीनों को हाल ही में अप्रूवल मिला है।
पतंजलि आयुर्वेद ने कोरोना वायरस के लिए आयुर्वेदिक दवा बनाने का दावा किया है। पतंजलि के सीईओ बालकृष्ण का दावा है कि आयुर्वेदिक दवा ‘कोरोनिल’ Coronil से कोरोना के मरीज 5 से 14 दिन के भीतर ठीक किए जा सकते हैं।

Leave a Comment