
1 दिन में 15607 नमूनों की जांच कर उत्तर प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग में आगे
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को टेस्टिंग में नया रिकॉर्ड बना है। पिछले 24 घंटों में 15607 नमूनों की गई है। इस तरह जहां शुरुआत में केवल 200 टेस्ट प्रतिदिन हो रहे थे। अब क्षमता 60 गुना तक बढ़ गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस टेस्टिंग को जून के आखिर तक 20 हजार प्रतिदिन तक बढ़ाया जाएगा।

यही नहीं कोविड अस्पतालों और बेड की संख्या में भी उत्तर प्रदेश ने अभूतपूर्व काम किया है। लेवल-1,2 और 3 के प्रदेश में 503 तीन अस्पताल हैं, जिनमें एक लाख से ज्यादा बेड उपलब्ध हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12,616 है, तो ऐक्टिव केस 4,642 है। अब तक 7,609 मरीज पूरी तरह से उपचारित होकर अपने घर जा चुके हैं। प्रदेश का रिकवरी रेट 60.31 प्रतिशत है। वहीं यह वायरस उत्तर प्रदेश में 365 संक्रमितों की जान ले चुका है।
Leave a Comment