
कश्मीर में आतंकवाद कौन कितना जिम्मेदार !
कश्मीर में जो हालात है उसे देख कर लगता है , आखिर कौन लोग है जिनकी वजह से कश्मीर में आतंकवाद ज्यादा है | जहां तक मैंने कश्मीर के नेताओ और वंहा के अलगवादियो के बयान सुना है उसको सुन कर लगता है कश्मीर में आतंकवाद इन लोगो की वजह से ज्यादा है माना पकिस्तान का आतंकवादियों को पूरी मदद की जाती है लेकिन उसे फैलाने में कश्मीर के नेता और अलगववादी दोनों ही है |

अब आते है भारत की गन्दी पत्रकारिता पर यहां पर ज्यादा से ज्यादा पत्रकार अपने निजी फायदे के लिए देश की बुराई करने में पीछे नहीं हटते | ये अपना कैमरा ले के हर किसी के पास पहुंच जाते है | ये इतने गंदे होते है की ऐसे नेता के पास भी चले जाते है जिन्हे ये भी नहीं पता कब क्या बोलना है |
मीडिया और नेताओं की वजह से भारत के लोगों को शर्मिंदा होना पड़ता है | यंहा पर कुछ नेताओ को देख कर लगता है पकिस्तान की जरुरत ही नहीं वो खुद ही इस देश को ले डूबेंगे |
कुल मिला कर सिर्फ एक बात ही पता लगी है की इस देश का कुछ नहीं हो सकता |
Leave a Comment