
26 टेस्ट पर मिल रहा एक कोरोना संक्रमित
भारत में सवाल उठते रहे हैं कि टेस्टिंग कम होने से कोरोना से संक्रमित लोगों की सही संख्या पता नहीं चल पा रही है। हालांकि, सरकार ने बीते दिनों क्षमता बढ़ाई है और एक हफ्ते पहले जहां रोजाना 15000 टेस्ट हो रहे थे वहीं अब 30000 से ज्यादा लोगों की जांच हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि करीब 26 लोगों के टेस्ट के बाद एक संक्रमित मिल रहा है। आइए जानें कि दुनिया के अन्य देशों में एक मरीज को ढृंढने के लिए कितने टेस्ट करने पड़ रहे।

देश टेस्ट
यूनाइटेड किंगडम 3.3
फ्रांस 4.7
अमेरिका 5.3
इटली 7.6
जापान 11.4
कनाडा 15.9
भारत 25.9
दक्षिण कोरिया 52.1
स्रोत : ऑक्सफोर्ड मार्टिन स्कूल
Leave a Comment